प्यार तो आपने कर लिया है लेकिन आप जानते
हैं की जब तक आपकी शादी नहीं हो जाती है तब तक आप जिससे प्यार करते हैं वह आपके
पास हमेशा तो रह नहीं सकता है आप अपने प्यार को हमेशा miss
करते रहते हैं अगर आप भी आपके प्यार से दूर हैं तो आप उन्हें हमारी Love
Miss You Shayari शेयर कर सकते हैं अगर आप सच में ही अपने प्यार
को चाहे वह bf हो या gf आप उन्हें
हमारी True Love Miss You Shayari शेयर कर सकते हैं।
![]() |
True Love Miss You Shayari |
Miss You Love Shayari, Miss You Love Romantic Shayari, I Miss You Love
Shayari
यह तो हम जानते ही है की अगर कोई किसी
से दूर जाता है तो बहुत याद आता है अब बह कोई भी हो सकता है वह husband या wife हो सकता है या boyfriend या girlfriend हो सकता है। अगर आप किसी को real में याद करते हैं तो आप उन्हें हमारी Miss You Love Shayari, Miss
You Love Romantic Shayari, I Miss You Love Shayari शेयर कर सकते
हैं।
अगर हम किसी को याद करते हैं और उसे love Shayari भेज सकते हैं इससे आप अपने प्यार को बता पाएंगे की आप उसे कितना प्यार
करते हैं और आप अपने प्रेमी को कितना miss कर रहे हैं।
Love Miss You
Shayari
*काश
मुझे* भी सिखा देते तुम
भूल जाने का
हुनर, मैं थक गई हूं
हर लम्हा हर
सांस
तुम्हें याद
करते करते…
*चेहरे
की उदासी*
सिर्फ *चेहरे
की उदासी* से
भर आए तेरी आंखों में आंसू,
मेरे दिल का
क्या आलम है
यह तो तू
अभी जानता नहीं!
True Love Miss You
Shayari
उन *लम्हों
की याद* है जरा संभाल के
रखना, जो
हमने साथ बिताए थे क्योंकि
हम याद तो
आएंगे मगर लौट कर नहीं!
*वो
जिंदगी ही क्या*
“*वो
जिंदगी ही क्या* जिसमे मोहब्बत नहीं,
वह मोहब्बत
ही क्या जिसमे यादें नहीं
वह यादें ही
क्या जिसमे तुम नहीं!”
*मेरी
हर सांस*
*मेरी
हर सांस* में तू है
मेरी हर
ख़ुशी में तू है
तेरे बिन
ज़िन्दगी कुछ नहीं
क्योकि मेरी
पूरी ज़िन्दगी ही तू है!
Miss You Love
Romantic Shayari
*तेरे
बिना* तन्हा हम रहने लगे हैं,
दर्द के
तूफानों को सहने लगे हैं!
बदल गयी है
इस कदर मेरी जिन्दगी,
अश्क बनकर
पलकों से बहने लगे हैं!
*मेरी
जरूरत*
*मेरी
जरूरत*, मेरी ख्वाहिश
मेरी दुनिया
के सुबह-ओ-शाम,
कितने
मुश्किल,
कितने अधूरे
लगते तुम
बिन, सारे काम
Love Miss You
Shayari
हर घड़ी तुझे
*याद किया* सजनी,
तेरे आने का
इंतेजार किया,
तुझे नहीं
है खबर मै तडपा हूं
कितना सारी
सारी रात,
तेरे लौट
आने के इंतेजार मे,
हर पल
तन्हाई का जहर पिया |
*उम्र की
राह*
*उम्र की
राह* में रास्ते बदल जाते हैं,
वक़्त की
आंधी में इंसान बदल जाते हैं,
सोचते हैं
तुम्हें इतना याद ना करें लेकिन,
आँख बंद
करते ही इरादे बदल जाते हैं।
True Love Miss You
Shayari
*चाहत की
राह* में बिखरे अरमान बहुत है,
हम उसकी याद
में परेशान बहुत हैं,
वो हर बार
दिल तोड़ता है यह कह कर,
मेरी
उम्मीदों के दुनियाँ में अभी मुकाम बहुत हैं।
*तेरी
बेरुखी*
*तेरी
बेरुखी* का भी रुतबा दिया हमने,
प्यार का हर
फ़र्ज़ भी अदा किया हमने,
मत सोच कि
हम भूल गए हैं तुझे,
आज भी खुदा
से पहले तुझे याद किया है हमने।
Miss You Love
Romantic Shayari
जाने क्या
था *जाने क्या* है जो मुझसे छूट रहा है,
यादें कंकर
फेंक रही हैं और दिल अंदर से टूट रहा है।
*आदत नहीं*
ज़ख्म देने
की *आदत नहीं* हमको,
हम तो आज भी
वो एह्सास रखते हैं,
बदले-बदले
तो आप हैं जनाब,
हमारे आलावा
सबको याद रखते हैं।
*मेरा
इल्ज़ाम*
*मेरा
इल्ज़ाम* है तुझ पर कि तू बेवफा था,
दोष तो तेरा
था मगर तू हमेशा ही खफा था,
ज़िन्दगी की
इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी,
यादों से
सराबोर उसका एक एक सफा था।
Love Miss You
Shayari
अनजान थे
*हम अनजान* ही रहने दो,
किसी की
यादों में हमें पल पल यूँ ही मरने दो,
क्यों करते
हो बदनाम लेकर नाम हमारा,
अब तो इस
नाम को गुमनाम रहने दो।
*सोचता हूँ
कि*
*सोचता हूँ
कि* अपने सारे अरमान भेज दूँ,
दुआओं में
अपनी तुम्हारा नाम भेज दूँ,
दिन खिला और
दिल को तुम याद आये,
तो सोचा कि
प्यारा सा सलाम भेज दूँ।
True Love Miss You
Shayari
*मैंने रंग
दिया* हर पन्ना तेरी यादों से,
मेरी किताबो
से पूछ इश्क किसे कहते हैं।
*तेरी याद
से*
*तेरी याद
से* शुरू होती है मेरी हर सुबह,
फिर ये कैसे
कह दूँ कि मेरा दिन खराब है।
*उसकी याद
आई*
*उसकी याद
आई* है साँसों जरा अहिस्ता चलो,
धड़कनों से
भी इबादत में खलल पड़ता है।
Miss You Love
Romantic Shayari
*नहीं है
कुछ* भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मैं उसे अगर
भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।
*कुछ
खूबसूरत*
*कुछ
खूबसूरत* पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी
है कि ये कभी मुरझाती नहीं।
Love Miss You
Shayari
*अहसास
मिटा* तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया
पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी।
*कभी याद
आती*
*कभी याद
आती* है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने
के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।
True Love Miss You
Shayari
*बैठे थे
अपनी* मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर
तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।
*याद
करेंगे*
*याद करेंगे*
तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को
देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न
करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद
कीजिये मुलाकात हो जायेगी।
*इतना न
याद*
*इतना न
याद* आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं,
मुझे अहसास
रहने दो मेरी अपनी भी हस्ती है।
*तुझे याद
करना*
*तुझे याद
करना* न करना अब मेरे बस में कहाँ
दिल को आदत
है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की।
I Miss You Love
Shayari
*जिससे
चाहा* था बिखरने से बचा ले मुझको,
कर गया तेज
हवाओं के हवाले मुझ को,
मैं वो बुत
हूँ कि तेरी याद मुझे पूजती है,
फिर भी डर
है ये कहीं तोड़ न डाले मुझको।
Love Miss You
Shayari
*खुशबू की
तरह* आया वो तेज हवाओं में,
माँगा था
जिसे हमने दिन रात दुआओं में,
तुम छत पे
नहीं आये मैं घर से नहीं निकला,
ये चाँद
बहुत भटका सावन की घटाओं में।
*कुछ कर अब*
*कुछ कर अब*
मेरा भी इलाज ऐ हकीम-ए-मुहब्बत,
हर रात वो
याद आता है और मुझसे सोया नहीं जाता।
True Love Miss You
Shayari
*अगर आँसू*
बहा लेने से यादें बह जाती,
तो एक ही
दिन में हम तेरी याद मिटा देते।
*याद आते
हैं तो*
*याद आते
हैं तो* कुछ भी नहीं करने देते,
आप की यही
बात बहुत बुरी लगती है।
*तेरी याद*
किस जगह रख
दूँ मैं *तेरी याद* के चिराग़ को,
कि रोशन भी
रहूँ और हथेली भी ना जले।
I Miss You Love
Shayari
उजाले अपनी
*यादों के हमारे* साथ रहने दो,
न जाने किस
गली में जिंदगी की शाम हो जाए।
Love Miss You
Shayari
आज *यह कैसी
उदासी* छाई है,
तन्हाई के
बादल से भीगी जुदाई है,
टूट के रोया
है फिर मेरा दिल,
जाने आज
किसकी याद आई है।
*ये भी
नहीं*
अब *ये भी
नहीं* ठीक कि हर दर्द मिटा दें,
कुछ दर्द तो
कलेजे से लगाने के लिए हैं।
यह इल्म का
सौदा, ये रिसाले, ये किताबें,
इक शख्स की
यादों को भुलाने के लिए है।
True Love Miss You
Shayari
*अब उदास
होना* भी अच्छा लगता है,
किसी का पास
न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह
कर भी किसी की यादों में हूँ,
ये एहसास
होना भी अच्छा लगता है।
*अब बुझा
दो*
*अब बुझा
दो* ये सिसकते हुए यादों के चराग,
इनसे कब
हिज्र की रातों में उजाला होगा।
*वो अपनी
जिंदगी*
*वो अपनी
जिंदगी* में हो गए मसरूफ इतने,
किस किस को
भूल गए अब उन्हें भी याद नहीं।
*खुल जाता
है*
*खुल जाता
है* तेरी यादों का बाज़ार सरेआम,
फिर मेरी
रात इसी रौनक में गुज़र जाती है।
I Miss You Love
Shayari
*बहुत ही
याद* आता है मेरे दिल को तड़पता है,
वो तेरा पास
न होना बहुत मुझको रुलाता है।
Love And Miss You Images, I Miss You My Love Images, Miss You Love
Shayari Hindi
आप जानते ही है की यह जमाना कितना तेज़
है पहले के ज़माने में दो प्यार करने वाले एक दूसरे को ख़त लिखते थे लेकिन आज के इस
ज़माने में हम सोशल मीडिया के माद्यम से अपने प्यार करने वाले को दूर बैठे ही Love And Miss You
Images शेयर कर सकते हैं यहाँ आपको हम बेहतरीन I Miss You My
Love Images शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप अपने husband, wife, boyfriend, girlfriend के साथ शेयर कर सकते हैं।
Love And Miss You
Images
*बहुत
मुश्किल से* करते हैं तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम
ही सही मगर गुजारा हो ही जाता है।
Conclusion
हमें उम्मीद
है आपको हमारी यह Love Miss You Shayari - True Love Miss You Shayari पसंद आई होगी आप किसी को प्यार करते हो और आप अगर सच में
उसके प्यार में हो आप उसे हमेशा याद करते रहोगे आप कैसे भी situation में क्यों न हो आप
अपने प्यार को याद जरुर करते हो आपका प्यार आपके पास रहे ऐसी हम दुआ करते हैं किसी
का प्यार किसी से दूर न जाये ऐसे हम कामना करते हैं।
अगर आपको
हमारी Miss
You Love Shayari अप्संद आई है आप इसे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर
करें।