हमारे जीवन में जब हम तनहा अकेले पड़
जाते हैं या फिर हमको किसी aim ओ पाना होता है, या फिर किसी Student को Motivation की जरुरत पड़ती है। अगर आप भी अपने आप
को या फिर अपने जानने वाले को Motivate करने के लिए आपके लिए
Motivational Shayari In Hindi लेकर आये हैं।
![]() |
Motivational Shayari In Hindi - Inspirational Shayari With Image |
Motivational Shayari In Hindi For Success, motivational shayari for students, Life WhatsApp Status Hindi
हमारे यहाँ न
जाने कितने ही students ऐसे होने जिन्हें ज़िन्दगी में वह नहीं मिला जो वह पाना चाहते थे इसके पीछे
एक कारण हो सकता है या तो उन्हें कोई motivation देने वाल नहीं था
या वह किस से inspire नहीं हो पाए हैं। अगर आपके जीवन में कोई ऐसा है जिसे आप motivation करना कहते हैं तो आप इन्हें Motivational
Shayari In Hindi For Success भेज सकते हैं जिससे
वह अपने जीवन में Success हो पायें।
इस दुनिया
में न जाने कितने ही सारे ऐसे लोग हुए हैं जिनसे आप inspire हो सकते हैं वह आदमी कोई भी हो सकता
है आपका भाई, आपके पापा, आपकी मम्मी, आपका टीचर कोई भी हो सकता हैं जिससे आप inspire हो सकते हैं अगर आप
भी Inspirational Shayari In Hindi For Students के लिए देख रहे हैं तो आपको यहाँ पर बहुत साड़ी Inspirational Shayari मिलने वाली है।
दोस्तों यहाँ आपको Inspirational
Shayari In Hindi For Students, motivational shayari in hindi, motivational shayari
for students, Inspirational Shayari, motivational shayari image, motivational
shayari image download, Life WhatsApp Status Hindi, Meaningful Life Shayari मिलेंगी जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Motivational Shayari For Students
*सब के दिलों* का एहसास अलग होता
है,
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है,
आँखें तो सब की एक जैसी ही होती है,
पर सब का देखने का अंदाज़ अलग होता है!
*नज़र-नज़र*
*नज़र-नज़र* में उतरना कमाल
होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
Inspirational Shayari
*सोचने से कहाँ*
मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
*कोशिश भी कर* उमीद
भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।
Life WhatsApp Status Hindi
*समुंदर में उतर*
लेकिन उभरने की भी सोच
डूबने से पहले... गहराई का अंदाज़ा लगा।
Best Motivational Shayari
*साहिल से तूफ़ाँ* का
तमाशा देखने वाले,
साहिल से अंदाज़ा-ए-तूफ़ाँ नहीं होता।
Motivational Shayari In Hindi 140 Words
*किसी को बे-सबब*
शोहरत नहीं मिलती है ऐ वाहिद
उन्हीं के नाम हैं दुनिया में जिनके काम अच्छे हैं।
Student Motivational Shayari In Hindi
*लकीरें खींचते रहने*
से बन गई तस्वीर,
कोई भी काम हो, बे-कार थोड़ी होता है।
*लोग चुन लें जिसकी*
*लोग चुन लें जिसकी*
तहरीरें देने के लिए,
ज़िंदगी की वो किताब-ए-तर हो जाइए।
Meaningful Life Shayari
*बेहतर से बेहतर* की
तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
*तू रख यकीन बस*
*तू रख यकीन बस* अपने
इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
Motivational Shayari In Hindi On Life
*जंग में कागज़ी
अफ़रात* से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
*वो लड़ेंगे क्या कि*
*वो लड़ेंगे क्या कि*
जो खुद पर फ़िदा हैं,
हम लड़ेंगे... हम ख़ुदाओं से लड़े हैं।
Inspirational Shayari In Hindi For Students
*सबब तलाश करो*...
अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।
*उठो तो ऐसे उठो*
*उठो तो ऐसे उठो* कि
फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
Zindagi Motivational Shayari In Hindi
*आये हो निभाने* को
जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
Two Line Motivational Shayari In Hindi
*हौसला देती रहीं*...
मुझको मेरी बैसाखियाँ,
सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रहीं।
*ज़िंदगी जब जख्म*
*ज़िंदगी जब जख्म* पर
दे जख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को... आजमाना चाहिए।
*नज़र-नज़र में*
*नज़र-नज़र में*
उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
*मेरे हाथों की
लकीरों*
*मेरे हाथों की
लकीरों* के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।
*जो मुस्कुरा रहा है*
*जो मुस्कुरा रहा है*
उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
*डर मुझे भी लगा*
*डर मुझे भी लगा*
फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
Inspirational Shayari In Hindi For Students
*कल यही ख्वाब* हकीकत
में बदल जायेंगे,
आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं।
*उम्मीद और हरसत*
कहने को लफ्ज दो हैं *उम्मीद और हरसत*,
लेकिन निहां इसी में दुनिया की दास्तां है।
*खुदा तौफीक देता है*
*खुदा तौफीक देता है*
उन्हें जो यह समझते हैं,
कि खुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तकदीरें।
*इन्हीं गम की घटाओं*
*इन्हीं गम की घटाओं*
से खुशी का चांद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी है।
*चलो चाँद का किरदार*
*चलो चाँद का किरदार*
अपना लें हम दोस्तों,
दाग अपने पास रखें और रोशनी बाँट दे।
Inspirational Shayari
*हर मील के पत्थर पर*
लिख दो यह इबारत,
मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।
*न हमसफ़र न किसी*
*न हमसफ़र न किसी*
हमनशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।
*मंजिल मिले न*
*मंजिल मिले न* मिले, ये तो मुकद्दर की
बात है
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।
जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वे मंजिल भी पा लेते हैं
बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है क्योंकि,
अच्छे इंसानों का तो
रास्ते भी इन्तजार करते हैं
Motivational Shayari In Hindi For Success
*आज तेरे लि*ए वक्त
का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
*जल को बर्फ़ में
बदलने*
*जल को बर्फ़ में
बदलने* में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
Inspirational Shayari
*ज़िन्दगी बहुत हसीन*
है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
Motivational Shayari In Hindi
*जिंदगी में कभी
किसी* अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
*बिना संघर्ष कोई*
*बिना संघर्ष कोई*
महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
*जो इस वक्त
मुस्कुरा*
*जो इस वक्त
मुस्कुरा* रहा है, कभी उसे दर्द ने पाला होगा।
और जो इस वक्त चल रहा, उसके पैर में ज़रूर छाला होगा।
बिना मेहनत के कोई भी चमक नही सकता,
जो दिया जल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा।
Motivational Shayari In Hindi For Success
*शमा परवाने को
जलाना* सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,
लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।
*परिंदा कहता है*
*परिंदा कहता है*
अपने पँखो को खोलकर, अभी तो पूरी उड़ान बाकी है,
अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है, अभी तो पूरा आसमान बाकी है।
लहरों को शांत समझ कर ये मत सोचना के उसमे रवानी नही है,
समुद्र में जितनी गहराई है उतना ही उसके ऊपर तूफान बाकी है।
Motivational Shayari In Hindi
*अगर आपकी किस्मत*
लिख सकते हम,
तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,
जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,
उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
Inspirational Shayari In Hindi For Students
*जिंदगी में जीत* और
हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए,
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए।
motivational shayari in hindi image,
Motivational Images In Hindi, Motivational Quotes HD
Images
ज़िन्दगी में
कभी हम depression में चले जाते हैं तो हमें motivation की जरुरत होती है जिससे हम अपनी life में आगे बाद सकें आपको पता ही होगा
की depression किसी भी तरह
का हो सकता हैं जैसे आप exam में fail हो गये, आपकी नौकरी चली गयी है या फिर आपकी प्यार आपको छोड़ कर चला गया हो
आपके लिए हम आपको Motivational Images In Hindi,
Motivational Quotes HD Images शेयर कर रहे
जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Motivational Shayari In Hindi For Success
Motivational Images In Hindi
*हो के मायूस* न यूं शाम से ढलते
रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पर ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पर चलते रहिये।
Motivational Quotes HD Images
Inspirational Shayari In Hindi For Students
*साहिल पे पहुंचने*
से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते हैं कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।
Conclusion
अगर आप भी
हमारी ऊपर दी हुई Shayari देखकर आपमें जोश भर गया है तो दोस्तों आप देख क्या रहे आप Motivational Shayari In Hindi को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिससे वह अपने जीवन में motivate हो और सफलता को
प्राप्त करें। अगर अपने आपको motivate करना है तो आप कैसे मोटिवेटेड (motivated) रहें पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
अगर आपको
हमारी Inspirational Shayari पसंद आई है तो आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ और परिवार या अपने student के साथ जरुर शेयर
करें।