यदि दुनिया में किसी से प्यार को
जताने का सबसे अच्छा जरिया खोजा जाये तो बह निकलेगा kiss
यदि आपने भी अपनी प्रेमिका को या प्रेमी को kiss किया है तो
आपको मालूम होगा की यह कितना खुबसूरत अहसास होता है। आज 13th Feb है और सभी को मालूम ही होगा की आज kiss day है और इस दिन प्रेमी जोड़े एक दुसरे को kiss लेकर
अपने प्यार का इज़हार करते है। यदि आप किसी को प्यार करते हैं तो उसे kiss कीजिये और हमारी Kiss Day Shayari in
Hindi अपने प्रेमी का प्रेमिका के साथ शेयर कीजिये।
![]() |
Kiss Day Shayari in Hindi |
किस डे शायरी 2021,
Happy Kiss Day Shayari in Hindi for
girlfriend, Romantic Happy Kiss Day Shayari
Kiss करना आजकल बहुत आम सा हो
गया है पहले यह इतना आम नहीं था आजकल आपको पब्लिक पैलेस पर प्रेमी जोड़े kiss करते हुए मिल जायेंगे। माना आप kiss कर रहे हैं
अपने प्यार को एक जाता रहे हैं लेकिन जब आप ऐसे खुले आम kiss
करते हैं बहुत से लोग आपसे uncomfortable हो जाते हैं।
यहाँ हम आपके लिए kiss shayari in
hindi for girlfriend, good morning kiss shayari in hindi, 2 lines kiss Shayari, love kiss shayari
image, hindi kiss day shayari download, hot
kiss Shayari, kiss day shayari for friend, किस
शायरी फोटो, किस डे शायरी इमेज, होठों पर किस करने वाली शायरी, चुंबन शायरी, होंठ
शायरी, वेलेंटाइन डे शायरी चुम्मा शायरी, लव शायरी चूमना शायरी, मिलने वाली है
जिसे आप अपनी girlfriend या boyfriend
के साथ शेयर कर सकते हैं।
*मेरे
होंठों को*
आज चूमकर *मेरे
होंठों को* वो एक अदा से बोली,
सच बता दिल
में तेरे और भी अरमान हैं की बस?
*प्यार
मैं कुछ*
आपके *प्यार
मैं कुछ* ऐसा कर जाऊंगा ,
खुशबू बनकर
फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा ,
भूलना चाहो
तो सांसो को रोक लेना , अगर
सांस लोगे
तो मैं दिल में उतर जाऊंगा।
*दिल
अब बस*
*दिल
अब बस* तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों
में ये खो जाता है,
लग गयी है
इस में इश्क की आग ऐसी
के तेरे
होंठो को चुमने को दिल चाहता है
*लबों
को लबों*
*लबों
को लबों* से छु लेने दो
दिल को यूँ
ही बात कर लेने दो
मोहब्बत
ख़ामोशी से मुक़ाम तक पहुंचे
दिल को
मंजिल हासिल कर लेने दो
*फूल
बनती हैं*
*फूल
बनती हैं*, कली खिलने के बाद
होंटो को
होंटो का रस पी लेने दो
शबनम सी
नाजुक हैं मन की मुरादें
दिल को संभल
कर प्यार कर लेने दो
लबों को
लबों से छु लेने दो
होंटो को
होंटो का रस पी लेने दो
*किस
की महफिल*
किस *किस
की महफिल* में,
किस किस ने
किस किस को किस किया,
एक वो है
जिसने हर मिस को किस किया,
एक आप है
जिसने हर किस मिस किया.
हैप्पी किस
डे|
*मोहब्बत
के रंग*
*मोहब्बत
के रंग* में डूबी शाम हो,
इक नई
शुरूआत का पैगाम हो,
मेले तेरे
होंठ मेरे होंठो से ऐसे,
जैसे मेरे
होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो.
हैप्पी किस
डे|
*तेरे
होठों को*
होठों से *तेरे
होठों को* गीला कर दूँ
तेरे होठों
को में और भी रसीला कर दूँ,
तु इस क़दर
प्यार करे की प्यार की इन्तहा हो जाये,
तेरे होठों
को चूस कर तुझे और भी जोशीला कर दूँ ||
*होठ
तेरे होठों को*
काश मेरे *होठ
तेरे होठों को* छू जाए,
देखों जहा
बस तेरा ही चेरा नज़र आये,
हो जाए
हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के
साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए|
*तेरे
करीब आने*
डर से जादा *तेरे
करीब आने* को जी करता है,
तेरे होठों
को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे
बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें
अपना बनाने को जी करता है |
*मैने
कहा*
*मैने
कहा* तीखी मिरची हो तूम,
वो होंठ चूम
कर बोली और अब?
*प्यार
का थोड़ा*
है मौसम *प्यार
का थोड़ा* प्यार कर लो ,
करते हो
मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो ,
चलो मेरे
संग सपनो की दुनिया में घूम लो ,
रोज़ हम चूमा
करते हैं आज तुम हमें चूम लो।
*चूम
लूँ तेरे होंठो*
*चूम
लूँ तेरे होंठो* को
दिल की ये
ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी
नही
दिल की
फ़रमाइश हैं.
Happy Kiss Day
*आज बारिश
में*
*आज
बारिश में* तेरे संग नहाना हैं,
सपना ये
मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश की
बूँदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उन्हें अपने
होंठो से उठाना हैं.
हैप्पी किस
डे
*होठ
तेरे होठों*
काश मेरे *होठ
तेरे होठों* को छू जाए,
देखूँ जहाँ
बस तेरा चेहरा नजर आये,
हो जाएँ
हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के
साथ हमारा दिल भी जुड़ जाएँ.
हैप्पी किस
डे
*मोहब्बत
सूरत*
होती नही *मोहब्बत
सूरत* से,
मोहब्बत तो
दिल से होती है,
सूरत उनकी
खुद ही प्यारी लगती है,
कद्र जिनकी
दिल में होती है…
*हद
से जादा*
*हद
से जादा* तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों
को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे
बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें
अपना बनाने को जी करता है
*दिल
अब बस*
*दिल
अब बस* तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों
में ये खो जाता है,
लग गयी है
इस में इश्क की आग ऐसी के
तेरे होंठो
को चुमने को दिल चाहता है
*मोहब्बत
के रंग*
*मोहब्बत
के रंग* में डूबी शाम हो,
एक नै
शुरवात का पैगाम हो,
मिले तेरे
होठ मेरे होठों से ऐसे
जेसे मेरे
होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो |
*आज
प्यार का अफसाना*
*आज
प्यार का अफसाना* भी है,
इसमें प्यार
का खज़ाना भी है।,
इसलिए चाहते
है आपसे एक Kiss माँगना ,
और आज तो
माँगने का बहाना भी है
*कुछ
कहना ना*
ना आप *कुछ
कहना ना* हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप
रहना हम भी चुप रहेंगे
एक दुझे को
हम अपनी बाँहों में भरेंगे
फिर एक
लम्बी वाली मस्त सी किस करेंगे
*तुझे
ही चाहने*
अब *तुझे
ही चाहने* को जी चाहता है
तेरी यादों
में खो जाने को जी चाहता है
लगा दी है
तुमने ऐसी इश्क की आग
के चूम चूम
के खा जाने को जी चाहता है
*एक
खूबसूरत गुलाब*
तुम *एक
खूबसूरत गुलाब* जैसी हो,
बहोत नाज़ुक
हो एक सपना जैसी,
होठो से
छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाव
तक एक शराब जैसी हो…||
*बाहों
में बिखर*
मुझे *बाहों
में बिखर* जाने दो
अपनी
मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो दिल मचलता है,
और साँस
रूकती है,
अब तो अपने
होंठो को मुझे छू लेने दो…||
*प्यार
में मैं कुछ*
आपके *प्यार
में मैं कुछ* ऐसा कर जाऊंगा,
खुशबू बनकर
फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा,
भूलना चाहो
तो सांसो को रोक लेना,
अगर सांस
लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा…||
*प्यार
का थोड़ा प्यार*
है मौसम *प्यार
का थोड़ा प्यार* कर लो,
करते हो
मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो,
चलो मेरे
संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा
करते हैं आज तुम हमें चूम लो…||
*मुझे
बाहों में बिखर*
*मुझे
बाहों में बिखर* जाने दो;
अपनी
मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो;
दिल मचलता
है और साँस रूकती है;
अब तो अपने
होंठो को मुझे छू लेने दो।
*सबसे
मीठा*
*सबसे
मीठा* चुम्मन: सर पर;
सबसे प्यारा
चुम्मन: गालों पर;
सबसे रोमांटिक
चुम्मन: होंठों पर;
और
गरमा-गर्म चुम्मन: बाइक के सिलेंसर पर.
कोशिश करो।
“डर
के आगे जीत है”
*आज
बारिश मे तेरे संग*
*आज
बारिश मे तेरे संग* नहाना है,
सपना ये
मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की
बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हे अपने
होंठों से उठाना है!
*रोमांटिक
दिन*
किस डे का
दिन बहुत *रोमांटिक दिन* होता है
और यह दिन
हर साल के फरवरी माह की 13 तारीख को आता है
वैसे किस डे
जिस हफ्ते में पड़ता है
अंग्रेजी
में लोग उसे वैलेंटाइन वीक के नाम से भी जाना जाता है |
*एक
मदहोशी सी*
*एक
मदहोशी सी* होती है उसकी सांसों के गरमी में…
एक नशा सा
होता है उसकी लबों की नरमी में….
*मेरी
महोब्बत कि*
*मेरी
महोब्बत कि* ये सोख अदा दिल को भा जाती है….
जब वो मेरे
पास आने पर जुल्फ झटका कर जाती है…
*चूमते
वक्त जब*
डसके लबों
को *चूमते वक्त जब* वो नजरों को झुकाती है…
दिल का हाल
अजीब सा होता है जब वो हौले से मुस्कुराती है….
*मेरे
दिल की बेताबी*
*मेरे
दिल की बेताबी* हद से बढ जाती है….
जब वो भर कर
मुझे बाहों में अपनी सांसां की तेजी सुनाती है….
*हौले
से फिर वो पीछे*
*हौले
से फिर वो पीछे* हटकर नजरों से नजरे मिलाती है….
चूम कर मेरे
लबों को वो फिर सीने से लग जाती है…
Conclusion
यदि आप किसी
से प्यार करते हैं और उसे चाहते हैं आप दोनों kiss करके अपने प्यार का इज़हार एक दुसरे
को कर सकते हैं यदि आप अपने प्रेमी या प्रेमिका से दूर हैं तो आप उसे हमारी Kiss Day Shayari in Hindi जरुर शेयर कीजिये।
अपने सोशल
मीडिया पर हमारी Happy Kiss Day Status in Hindi को जरुर शेयर कीजिये।