अगर आप मुस्लिम है आपको मालूम ही होगा की हफ्ते के सातों दिनों में जुम्मा यानी शुक्रवार कितना महत्व रखता है। जुम्मे का दिन मुस्लिम के लिए एक त्यौहार की तरह होता है इस दिन मुस्लिम दिन में जुम्मे की नमाज़ मस्जिद में अदा करते हैं। आप यहाँ इस पोस्ट पर आये हैं इसका मतलब आज जुम्मा है और आप Jumma Mubarak Shayari की तलाश में हैं जिसे आप अपने facebook और whatsapp के status पर लगा सकें।
![]() |
Jumma Mubarak Shayari |
Jummah Mubarak Messages, Jumuah Mubarak
Quotes
जुम्मे का
दिन ही ऐसा दिन है जिस दिन मुस्लिम मर्द जुम्मे की नमाज़ मस्जिद में जा कर अदा करते
हैं और मुस्लिम महिलाएं घरों में जुम्मा की नमाज़ अदा करती हैं। यहाँ हम आपके लिए Jummah Mubarak Messages, Jumuah Mubarak Quotes शेयर कर रहे हैं इन्हें आप अपने जानने वालों के साथ शेयर जरुर करें।
जैसे की आप
सभी को मालूम है की जुम्मे के दिन की फ़ज़ीलत कितनी होती हैं इस दिन के बारे में कहा गया है की “सूरज जिन दिनों पर
निकलता है उन में सब से बेहतर जुम्मे का दिन है इसी दिन हज़रत आदम अ.स. की पैदाइश
हुई, इसी दिन उन्हें
जन्नत में भेजा गया और इसी दिन वो जन्नत से बाहर तशरीफ़ लाये और क़यामत भी इसी दिन
कायम होगी।“
Also View: Eid Ki Shayari In Hindi – Eid
Mubarak Wishes In Hindi Shayari
जैसा की आपने
ऊपर पढ़ा की जुम्मे का दिन कितना अच्छा होता है इस दिन हमें नमाज़ के बाद अल्लाह से
अपने गुनाहों की माफ़ी मांगनी चाहिए। अल्लाह आपकी नेक और पाक दुआ को जरुर कबूल
करेगा।
Jumma Mubarak
Shayari
*ईमान में* ही कोई कसर होता
हैं,
वरना 🙇दुआओं का खूब असर
होता हैं.
*जीवन में*
*जीवन में* कुछ अच्छे कर्म भी
कर लिया करो,
गरीबों के लिए भी इक 📿दुआ पढ़ लिया करो.
Jumma Mubarak
Status In Hindi
*दुआ माँग लिया करो* दवा से पहले,
कोई नही देता शिफ़ा 🙇खुदा से पहले.
*जब भी मांगो*
रब से *जब भी मांगो* रब को ही मांगो,
जब 🙇रब तुम्हारा होगा तो
सब तुम्हारा होगा.
*सबकी खुशिया*
दुआओं में *सबकी खुशिया* माँग लिया करो,
जो 🙇दुआ नहीं पढ़ते है
उनकी भी तकदीर संवार दिया करों.
*ख़ुदा की बंदगी*
पूरा जीवन बीत जाएँ *ख़ुदा की बंदगी* में,
पाँचों वक्त का 🙇नमाज अदा करू जिंदगी
में.
Jummah Mubarak Messages
कर लेता हूँ *बर्दाश्त हर दर्द* इसी आस के साथ,
कि 🙇ख़ुदा नूर भी बरसाता
है आजमाइशों के बाद.
*याद आऊ मैं*
काश उनको भी *याद आऊ मैं* जुम्मा की दुआओं में,
जो अक्सर मुझसे कहते है 🙇दुआओं में याद रखना.
Jumma Mubarak
Shayari
ऐ ख़ुदा मौका देना *सफर-ए-मक्का* का,
सुना है जन्नत जैसा नजारा है वहाँ का.
*ख्वाहिशें मुक्कमल*
अल्लाह सारी *ख्वाहिशें मुक्कमल* किया करें,
जो खुदा की सजदे में सिर झुकाया करें.
Jumma Mubarak
Status In Hindi
ऐ *अल्लाह हमें अता कर* दे वो माफ़ी,
जिस के बाद कभी गुनाह न हो हम से.
*ये तेरा करम है*
तू अगर मुझे नवाजता है तो *ये तेरा करम है* या रब,
वरना तेरी रहमतो के काबिल मेरी बंदगी नहीं.
*नूर देता*
अंधेरों को *नूर देता* हैं,
उसका जिक्र सुरूर देता हैं,
उसके दर पर जो भी मांगता हैं
खुदा उसे जरूर देता हैं.
Jummah Mubarak Messages
वो चमक *चाँद में है न सितारों में* हैं,
जो मदीने के दिलकश नजारों में हैं,
बेजुबान पत्थरों को भी बख्श दी जुबान
इतनी ताकत मेरे नबी के इशारों में हैं.
*अल्लाह को याद रखों*
तुम *अल्लाह को याद रखों* अल्लाह तुम्हे याद रखेगा.
हर किसी के लिए 🙇दुआ किया करों
कया पता किसी के नशीब में
आपकी दुआ का इंतज़ार कर रही हो
Jumma Mubarak
Shayari
अल्लाह सब के साथ हैं,
*तस्वीर ए कैनात* का अक्स हैं अल्लाह,
दिल को जो जगा दे वो एहसास हैं अल्लाह,
ए बाँदा ए मोमिन तेरा दिल क्यों उदास हैं,
दिल से ज़रा पुकार तेरे पास हैं अल्लाह.
*रब राजी*
जब *रब राजी* होने लगता है तो
बंदे को अपने ऐबों का पता चलना शुरू हु जाता है
और ये इसकी रहमत की पहेली निशानी है
Jumma Mubarak
Status In Hindi
या अल्लह आज *जुमा की नमाज* के बाद जितने भी
हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिये उठे है
सब की दुवा कुबूल फरमा
*दिलों के झूकने*
*दिलों के झूकने* से होते है आबाद घर खुदा के
सिर्फ सजदों से नहीं सजती वीरान मस्जोदें कभी
*खुदा के लिए*
सारी तारीफे उस *खुदा के लिए* है जो बोलने
वाले का कलाम को सुन्नता है खामूश
रहने वाले के दिल की बात जनता है
*दुआ किया करो*
हर किसी के लिए *दुआ किया करो*
किया पता किसी की किस्मत
तुम्हारी दुआ का इंतजार कर रही हो
*खुदा नूर भी बरसाता है*
कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ
की *खुदा नूर भी बरसाता है* आजमाइशों के बाद
Jummah Mubarak Messages
मेरी झोली में *कुछ अल्फाज* दुआ के डाल दो
क्या पता तुम्हारे लब हिले मेरी तकदीर संवर जाए
Jumma Mubarak
Shayari
हमारी तो *दुआ है ये कोई गिला नहीं*,
वो फूल जो आज तक यहाँ खिला नहीं,
खुदा करे आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.
*बस यें ही दुआ हैं*
ऐ खुदा ..
*बस यें ही दुआ हैं* आपसें …
धन व सम्रद्धि बरसे या ना पर…
अन्न व प्यार को कोई न तरसे
Jumma Mubarak
Status In Hindi
जो बन्दा अपने क्रोध को रोकेगा
अल्ल्लाह पाक ..
*कयामत के दिन* उस पर से
अजाब रोक देगा.
*जो किस्मत में नही हो*
*जो किस्मत में नही हो*
वो रोने से नहीं मिलता
मगर अल्लाह से दुआ में
मिल जाता है.
*हर किसी के लिए दुआ किया करों*
*हर किसी के लिए दुआ किया करों*
कया पता किसी के नशीब में
आपकी दुआ का इंतज़ार कर रही हो
*अल्लाह सब के साथ हैं*
*अल्लाह सब के साथ हैं*,
तस्वीर ए कैनात का अक्स हैं अल्लाह,
दिल को जो जगा दे वो एहसास हैं अल्लाह,
ए बाँदा ए मोमिन तेरा दिल क्यों उदास हैं,
दिल से ज़रा पुकार तेरे पास हैं अल्लाह.
Jumuah Mubarak Quotes
तुम *अल्लाह को याद रखों*
अल्लाह तुम्हे याद रखेगा.
हर किसी के लिए दुआ किया करों
कया पता किसी के नशीब में
आपकी दुआ का इंतज़ार कर रही हो
Jumma Mubarak
Shayari
काश *उन को भी याद आऊ* मे जुम्मा की दुआओ मे
जो अक्सर मुझसे कहते हैं दुआओ मे याद रखना
सुकून” और “प्यार” ये चीज़ें ज़िन्दगी मैं ख़ूबसूरत बनती हैं,
अल्लाह पाक आप की ज़िन्दगी मैं किसी एक की भी कमी न करे.
*ए अल्लाह*
*ए अल्लाह* एक मौका हमको भी दे सफर-ए-मक्का का,
सुना हैं तेरे घर और जन्नत में कोई फर्क नहीं! .
जुम्मा मुबारक
Jumma Mubarak
Status In Hindi
*जो किस्मत में* नही हो
वो रोने से नहीं मिलता
मगर अल्लाह से दुआ में मिल जाता है.
*ज़मज़म*
*ज़मज़म*” जैसा कोई पानी नहीं,
“नमाज़” जैसी कोई
इबादत नहीं,
“हज” जैसी कोई ज़ियारत
नहीं,
“इस्लाम”
“इस्लाम” जैसा कोई
मज़हब नहीं,
“क़ुरान” जैसी कोई
किताब नहीं,
“मदीने” जैसा कोई
शेहेर नहीं,
Jumuah Mubarak Quotes
“कलमे” जैसी कोई दौलत
नहीं,
“दुरुद पाक”जैसा कोई
खज़ाना नहीं,
और “जुम्मा” जैसा कोई दिन नहीं,
*वो चमक चाँद*
*वो चमक चाँद* में है न सितारों में हैं,
जो मदीने के दिलकश नजारों में हैं,
बेजुबान पत्थरों को भी बख्श दी जुबान,
इतनी ताकत मेरे नबी के इशारों में हैं..
Jumma Mubarak
Shayari
अल्लाह सब के साथ हैं,
*तस्वीर ए कैनात* का अक्स हैं अल्लाह,
दिल को जो जगा दे वो एहसास हैं अल्लाह,
ए बाँदा ए मोमिन तेरा दिल क्यों उदास हैं,
दिल से ज़रा पुकार तेरे पास हैं अल्लाह…
*खूब संभाल के रखो*
चार चीजों को *खूब संभाल के रखो*
नमाज़ में दिल को,
तन्हाई में सोच को,
महफ़िल में जुबां को,
रास्ते में निघा को,
Jumma Mubarak Image
Download, Friday Muslim Greeting
आजकल के इस
सोशल मीडिया के ज़माने में अगर आपके पास एक मोबाइल फ़ोन तो आप भी अपने whatsapp पर हमारी Jumma Mubarak Image Download, Friday Muslim Greeting को अपने status पर जरुर लगायें हमने आपके लिए बहुत ही बेहतरीन जुम्मा मुबारक pic बनाये हैं जीने आप
अपनी दोस्तों के साथ अपने परिवार के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Jumma Mubarak Image Download
मुमकिन नहीं दर दर झुक जाऊं मैं,
मेरा रब भी एक मेरा सर भी एक..!!
Conclusion
आपको जुम्मे
की नमाज़ जरुर पढनी चाहिए अगर आप एक मुस्लिम हैं आपको जुम्मे की नमाज़ की फ़ज़ीलत के
बारे में सबको बताना चाहिए। हमें उम्मीद है आपको Jumma Mubarak
Shayari जरुर पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी जुम्मा
मुबारक शायरी पसंद आई है तो आप इसे अपनों के साथ जरुर शेयर करें।
एक सच्चे और अच्छी मुस्लिम की तरह
हमेशा नमाज़ कायम करें। जुम्मा की नमाज़ के अलावा भी 5 फ़र्ज़ नमाज़ों को पूरी पाबंदी
के साथ मस्जिद में जाकर अदा करें।