रात जब होती
है तब अपने दिलबर की याद आती है और ऐसे ही सुहानी रात में हमें अपने पिया की याद
आती है यदि आप भी किसी से प्यार करते हैं तो आपको मालूम ही होगा की आप अपने प्रेमी
को या प्रेमिका को Good Night Love
Shayari In Hindi रात में जरुर सेंड करते हैं तभी
आप सोते होंगे। रात का वक़्त ही ऐसा होता है की यदि आप किसी के प्यार में तो आपको
रात का वक़्त बहुत ही रोमांटिक लगता है यदि आप भी किसी के साथ ऐसे ही प्यार में हैं
और उसे खुबसूरत रात शायरी शेयर करना चाहते हैं तो आप Romantic Good Night Love Shayari शेयर कर
सकते हैं।
![]() |
Good Night Love Shayari In Hindi |
Good Night Love Shayari, Good
Night Love Shayari In Hindi For Girlfriend
लड़की हो या
लड़का हमेशा ही अपने प्यार को जताने की कोशिश में लगे रहेते हैं कभी छोटी सी बातों
को याद रख कर कभी किसी और बात से अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को या boyfriend को ख़ुश रखना चाहते
हैं उन्हें रोज ही सुबह शाम और रात को wish जरुर करें।
आप अपनी boyfriend या girlfriend आप उन्हें wish करने के लिए हमारी Good Night Love Shayari, Good Night Love Shayari In Hindi For
Girlfriend, Good Night Love Shayari In Hindi For Boyfriend जरुर शेयर करें।
Good Night Love Shayari In Hindi
*हर रात मेरा* नाम बोल कर सोया
करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
*हमे सुलाने के ख़ातिर*
*हमे सुलाने के ख़ातिर* रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।
Romantic Good Night Love Shayari
*यादों को तेरी* हम प्यार करते हैं,
सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं,
फुर्सत मिले तो हमे SMS करना,
क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।
*आपके पास*
हर रात *आपके पास* उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।
*ऐ पलक*
*ऐ पलक* तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।
Good Night Love Shayari In Hindi For Girlfriend
*अब तो न* दिन को करार है और
न ही रात को चैन है,
अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं।
*कितने चेहरों के बीच*
ये दिल दिन में *कितने चेहरों के बीच* रहता है,
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।
Good Night Love Shayari In Hindi
हमारी तो *हर रात आपकी* यादों में होती है,
हमारी तो हर रात चाँद सितारों से बात होती है।
*दिल की किताब*
*दिल की किताब* में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
Romantic Good Night Love Shayari
अब तो ये हमारी *आँखे भी हमसे* सबाल करती हैं,
अब तो बस ख्यालों में ही ये रात कटती है,
जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे,
ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है।
*चाँद आपको*
जिस तरह *चाँद आपको* चाँदनी देता है,
और फूल खिल कर खुशबू देता है,
उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है।
Good Night Love Shayari In Hindi For Boyfriend
कितनी *दिल नशी* ये रात आई है,
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।
*उजाला*
रात हो पर उसमे *उजाला* करने वाला हो,
दिल हो पर उसमे कोई रहने वाला हो,
वक्त हो पर उसे कोई गुजारने वाला हो,
ख्वाब हो पर उसमे कोई आने वाला हो।
Good Night Love Shayari In Hindi For Girlfriend
आपकी *हर रात* हद से ज़्यादा सुनहरी हो,
और उन रातों में ख्वाबों की कलियाँ खिलती हो,
और आपकी हर सुबह इतनी प्यारी हो,
और हर सुबह में ढेर साडी खुशियां मिलती हो।
Good Night Love Shayari In Hindi
तुमसे कभी *हम रूठा नही करते* हैं,
हम वादे के बहुत पक्के हैं उसे तोडा नही करते हैं,
तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना,
लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नही करते हैं।
*प्यारे से चेहरे*
उसके *प्यारे से चेहरे* को देख कर कुछ हो गया,
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया,
आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी,
यही सोच कर हर रात को मैं सो गया।
Romantic Good Night Love Shayari
गुज़रे हुए पलों को *अपने दिल* में सज़ा कर रखना,
मीठे मीठे ख्वाबो को अपनी पलकों में छुपा कर रखना,
हम आपको Good Night किये बिना नही सोयेगे,
इसलिये अपना मोबाईल अपने तकिये के पास ही रखना।
*हर रात*
*हर रात* आपकी अच्छे से
गुज़रा करे,
हर रात आप पर प्यारे सपनो की बरसात हुआ करे,
जिन्हें आपकी आँखे दिन के उजाले में ढूंढती रहे
वो रात के अँधेरे में ख्वाब बन कर आपके आ जाया करें।
*मुलाक़ात*
ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये,
और न जाने कोनसी *मुलाक़ात* आखरी बन जाये,
इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो,
क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये।
Good Night Love Shayari In Hindi For Girlfriend
बिन तेरे कैसे गुज़रती हैं रातें ये मैं ही जानता हूँ,
*जुदाई का गम* कैसे सहती है रातें
ये मैं ही जानता हूँ,
किस कदर इंतज़ार में उनके हम तड़पा करते हैं,
किस कदर उनकी यादों में रोया ये मैं ही जानता हूँ।
*चाँद की चाँदनी*
इस रात के *चाँद की चाँदनी* आपके आंगन को सजाये,
ये टिम टिम करते तारे आपके कानो में कुछ गुनगुनाएं,
आपकी नींद में इतने प्यारे ख्वाब आये,
की आप अपनी नींद में भी होले होले मुस्कुराये।
Good Night Love Shayari In Hindi
*उसकी यादों* में रात गुज़र जाये,
चाँद सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आये,
जिस चेहरे को ख्वाबों में ढूंढती है निगाहे,
उसे ही ढूँढ़ते ढूँढ़ते सुबह हो जाये।
*मेरे ख्वाबों*
वो *मेरे ख्वाबों* में आकर मुझको बेकरार करना,
वो बिना कुछ कह बस यूं ही मुश्कुराना,
बहुत अच्छा लगता है वो तेरा ख्वाबों में आना,
तू ख्वाबो के साथ साथ मेरी ज़िन्दगी में भी आना।
Romantic Good Night Love Shayari
इन *आँखों में नींद* तो है
लेकिन अभी तक सोये नही है हम,
ये दिल रोना तो चाहता बहुत है लेकिन अभी तक रोये नही है हम,
उसकी याद आये और हम सो जाये,
इतने वेबफा होना तो चाहते है,
लेकिन अभी तक इतने वेबफा हुए नही है हम।
*ये रात*
*ये रात* आती है चाँद सितारे
लाती है,
ये प्यारी सी नींद आती है मीठे मीठे ख्वाब लाती है,
हम तो बस यही दुआ किया करतें हैं,
ये प्यारी सी सुबह आई आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाती है।
चाँद तारो मेरे यारों को ये तोफा दिया करो,
मेरे यार के कदमो में रौशनी की महफ़िल सजा दिया करो,
उसके हर अँधेरे को रोशनी से हटा दिया करो,
हर सुबह उसके लिये खुशियां ही खुशियां दिया करो।
*चाँद तू सितारा*
काश ऐसा होता मैं *चाँद तू सितारा* होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
ये दुनिया वाले तुझे दूर से देखा करते,
और पास से देखने का हक सिर्फ हमारा होता।
Good Night Love Shayari In Hindi For Boyfriend
*ये ज़िन्दगी* एक रात की तरह है,
ये ज़िन्दगी एक सपने की तरह है,
अगर मिल जाये तो वह आपने की तरह है,
और अगर न मिले तो सपने की तरह है।
*सितारे जगमगाने*
*सितारे जगमगाने* के लिए रात का
इंतज़ार करते हैं,
और हम आपकी एक मुलाकात का इंतज़ार करते है,
आपकी हमे याद आती है या नही ये हमे अंदाज़ा नही,
लेकिन इस दिल के ख्याल आपकी ही याद का इंतज़ार करते हैं।
Good Night Love Shayari In Hindi
*इस जमाने* को छोड़ो और मीठे
सपनो में खो जाओ,
किसी को अपना बनाने की कोशिश करो या किसी के हो जाओ,
अगर ये सब कुछ आपसे न हो सके तो दुखी न होना,
अब अपना चादर तकिया लो और सो जाओ।
*रात को चुपके*
*रात को चुपके* से आती है एक परी,
कुछ मीठे सपने लाती है एक परी,
कहती ही सपनो के आगोश में सो जाओ,
अपने सारे गम भुला कर अब सो जाओ।
Romantic Good Night Love Shayari
*हम आपको खो दे* ऐसा हम कभी होने दे
नही सकते,
अगर आप हमसे दूर होना भी चाहे तो हम ऐसा होने दे नही सकते,
चाँद सितारों की बारात आये और आपको हमारी याद न आये,
हमारी यादों के हसीन पल आपको सोने दे नही सकते।
*आँखों में कैद*
इन *आँखों में कैद* क्यों कुछ सपने हो जाते हैं,
कुछ जरा पराये लगतें हैं पर कुछ क्यों अपने हो जाते हैं,
कुछ तो बजह है जो उनका ख्याल बार बार आता है,
कुछ लोग दूर होकर भी क्यों अपने हो जातें हैं।
Conclusion
हमें उम्मीद
है की आपको हमारी यह Good Night Love
Shayari In Hindi पसंद आई होगी। आप इन्हें जिसे आप
प्यर करते हैं जिसे आप दिल से मोहब्बत करते हैं उनके साथ जरुर शेयर करें। यदि आप
रोजाना अपने प्यार के साथ ऐसे ही उसे wish करते रहेंगे मेरी मानिये आपका प्यार दिन वे दिन बढता रहेगा।
अपने प्यार
को ऐसे ही रोमाटिक बनाने के लिए आप अपने प्यार के साथ Romantic Good Night Love Shayari जरुर शेयर करें।