![]() |
लव प्यार मोहब्बत रोमांटिक हिंदी शायरी दो लाइन में |
लव प्यार मोहब्बत रोमांटिक हिंदी शायरी दो लाइन में, दो लाइन की शायरी हिंदी में प्यार मोहब्बत शायरी हिंदी शायरी लव शायरी रोमांटिक प्यार भरी शायरी चाहत भरी शायरी, शायरी तेरे संग पेज की शायरी अपने प्यार के लिए दो लाइन की शायरी लोवर दोस्त गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी दिल को छु लेने वाली शायरी लड़की के लिए प्यार लव शायरी लड़के के लिए
चाहत अगर हसरत बन
जाये तो
न जिया जाता है न मरा
जाता है
धडकी थी जो तुम्हे देख
कर,
याद है मुझे वो
पहेली धडकन..
निकालो अपना चाँद सा चेहरा
आगोश ए बिस्तर से,
सुबह तरश रही है तेरा
दिदार करने के लिए....
हो तालुक तो
रूह से हो
दिल तो अक्सर भर ही जाता है
तेरी मोहब्बत की हिफाजत
कुछ इस तरह की हमने,
जब कभी किसी ने प्यार से देखा
नज़रे झुका ली हमने....
उसका देखना तौबा !!
इलाही उसे देखूं या उसका देखना देखूं
मैं अपनी मोहब्बत में
बच्चो की तरह हूँ
जो मेरा है बस मेरा है
किसी और को क्यों दूँ...?
मोहब्बत तो बहुत मिली तुम्हारे बाद भी,
मगर दिल की ये जिद थी अगर
तुम नहीं तो तुम जैसा भी कोई नहीं...
कुबूल मेरी ये दुआ हो जाये
मेरा उसके साथ निकहा हो जाये
चलो चुपके से एक सोदा कर लो,
मेरे बन जाओ या मुझे अपना कर लो..
लाखो लोग मिलकर ये दुनिया बनाते हैं,
पर मेरी दुनिया सिर्फ तुम हो
तुम जो दुआ मांगते हो न
हम उन्हें पुरे होने की दुआ मांगते है रब से
अजीब सी आदत और गजब की
फितरत है हमारी,
मोहब्बत हो या नफरत बड़ी सिद्दत से करते हैं
इतना भी खुबसूरत मत हुआ कर
ए मोसम,
अब हर किसी के पास मेअबूब तो नहीं होता है....!!!
तुम्हारे वास्ते जी रहे हैं,
हमारी चाहतो का मान रखना...
बहुत लापरवा हूँ पर ,
तेरी बहुत परवाह करती हूँ
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए ?
मैं पकडू हाथ
तेरा और कहूँ
तेरा साथ चाहिए
सब तुझे चाहते होंगे
तेरा साथ पाने के लिए
मैं तुझे चाहता हूँ
तेरा साथ देने के लिए..
मोहब्बत के बाज़ार में
हुस्न की ज़रुरत नहीं,
दिल जिसपर आ जाये वोह सबसे
हसीं लगता है...!!
हम फ़कीर लोग हैं हमें किसी से
क्या गरज,
जिन से मोहब्बत मिलती है उन के मुरीद हो
जाते हैं
नजाकत ले के आँखों में, वो उनका देखना तौबा,
या ख़ुदा, हम उन्हें देखें की उनका देखना देखें..
जब किसी ओ के होंगे हम तब तेरा गुरुर टूटेगा....!!!
किसी की चाहत में बरबाद हो गये
अपनी ही खुशियों के खिलाफ हो गये,
चले थे हम सब को खुशियाँ देने
आज ख़ुद अपनी ख़ुशी के लिए मोहताज हो गये....
बातें तो हर कोई समझ लेता है,
हमसफ़र ऐसा हो जो कमोशी भी समझे...
बस एक तम्म्मान रखते हैं हम इस दिल में,
बस मोहब्बत से बात करो, चाहे बरबाद कर दो...
मुझे एक गलती करने की इज़ाज़त हो तो,
मैं फिर से मोहब्बत मोहब्बत करूँगा तुमसे
हक दिया है तुमने मुझको अपना प्यार पाने का,
मोका भी दिया करो उस प्यार को जताने का
मैं इंतज़ार में हूँ
तू कोई सवाल तो कर
यकीन रख मैं
तुझे लाजवाब कर दूंगी...
सिर्फ एक बार आओ मेरे दिल में
अपनी मोहब्बत देखने,
फिर लोटने का इरादा,
हम तुम पर छोड़ देंगे
वास्ता दे दे के खुदा से तेरी
खुशियों की दुआ मांगी है
आज फर तेरे लिए मैं किस्मत से वफ़ा मांगी है
जो कभी हो तेरे दिल में सवाल,
की कितनी है मुझे ज़रुरत तेरी...???
तो ज़रा अपनी सांस रोक कर,
सांसों की तलब महसूस कर लेना....!!
उनको लगता है हम उनपर मरते हैं
हमको ये लगता है के वो हम पे मरते हैं
दौर ज़िन्दगी का गुजर जायेगा यूं ही हमदम
ना वो कुछ पूछते हैं हमसे...
न हम कुछ कह पाते हैं...
न जाने कोनसी दोलत है तुम्हारे लहेजे में
बात करती हो दिल खरीद लेती हो...
उनकी एक मुस्कराहट पर हम अपने होश गबाहा बेठे
हम होश में आने बाले थे की वो फिर मुस्कुरा बेठे
सारी दुनिया की मोहब्बत को किनारा करके,
हमने रखा है फक्त खुद को तुम्हारा कर के
जिस्म चुने से मोहब्बत नहीं होती
इश्क बो जज्बा है जिसे इमान कहेते हैं
कुछ तो सोचा होगा काइनात तेरे मेरे रिश्ते पर
बरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे ही बात क्यों होती
तेरी बाहों में मिली ऐसी राहत सी मुझे
हो गयी जाने जहाँ आदत सी मुझे
प्यार क्या होता है हम नहीं जानते
ज़िन्दगी को हम अपना नहीं मानते,
गम इतने मिले है एहसास नहीं होता